मेरठ के सरूरपुर थाना इलाके के भूनी टोल पर टोल को लेकर बाराती और टोलकर्मी भिड़ गए। आरोप है कि टोलकर्मियों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और कई गाड़ियों पर भी पथराव कर डाला, वहीं बारातियों पर भी टोलकर्मियों से मारपीट का आरोप लगा है। इस भिड़ंत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें टोलकर्मी और बाराती भिड़ते नजर आ रहें हैं। हालांकि सरूरपुर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा कायम कर लिया है।


दरअसल, बागपत के मुगलपुरा के रहने वाले अयाज की बारात सरधना नहर गई थी। बारात के लौटते वक्त भुनी चौराहे पर बस का टोल कटा ओर मैसेज आ गया था, टोल वाले बोले कि कैश में पेमेंट करो, लेकिन बाराती नहीं माने और कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। टोल कर्मियों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसमें शादाब, उवैश और आरिफ घायल हो गए और कई अन्य के भी चोटें आई हैं...आरोप है कि बारातियों की कार पर भी पथराव किया गया। महिलाओं से भी अभद्रता की गई। वहीं आरोप है कि बारातियों ने भी टोलकर्मियों को पीटा है। इस मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घायल शादाब आनंद अस्पताल में भर्ती है और उवैश का भी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।वही एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि दोनों पक्षों पर मुकदमा कायम कर लिया है और जांच की जा रही है।

Tags:

Community Feedback