चाचा ने भजीते को गोली मारकर मौत के घाट उतारा
गाजियाबाद- यूपी के गाजियाबाद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां भतीजे ने चाचा को गोली मारकर...
मेरठ के बहसूमा थाना इलाके के अकबरपुर सानदत गांव में हुई अमित की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। अमित की उसके पत्नी रविता और प्रेमी ने गला दबाकर की थी जबकि हत्याकांड को दूसरी दिशा में घूमने के लिए अमित के शव के नीचे सांप रख रख दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है।
पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ में ये भी बात सामने आई कि गांग के ही एक युवक से 1000 रुपए में ये सांप खरीदा गया था। बता दें अमित का शव चारपाई पर मिला था और उसकी कमर के नीचे सांप मिला था और परिजनों ने सांप के काटने से मौत की बात कही थी। पुलिस को शुरू से ही शक था कि अमित की हत्या हुई है क्योंकि उसके मुंह पर चोट के कई निशान थे जो कत्ल की कहानी बयां कर रहे थे ।
वही पुलिस ने पोसमार्टम के बाद घर वालो कि मदद से अरोपी रवितर और उसके प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में लेकर घटना का पर्दाफाश कर दिया गुरूवार को पुलिस ने दोनो को स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया ।
Community Feedback