Ghaziabad- गाजियाबाद पहुंची अमेरीकी सांसद.. बोलीं, 'भारत और वहां की पॉलिटिक्स में जमीन आसमान का अंतर'
गाजियाबाद- अमेरिका में भारत का नाम रोशन करने वाली सांसद सबा हैदर संजय नगर अपने आवास पहुंची, ये पहली बार...
दुनिया में टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पिछली बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला मुकाबले से होगी। इस मैच में भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गज जैसे विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, युज़वेंद्र चहल समेत कई खिलाड़ी मैदान पर दिखेंगे। टाइमिंग की बात करें तो, इस वर्ष भी रात के मुक़ाबले 7.30 बजे और दिन के मुक़ाबले 3.30 बजे से शुरू होंगे।पिछले साल हुए आईपीएल में हमें एक बड़ा बदलाव देखने का मिला, जहां टीमों ने टी20 क्रिकेट में बैटिंग की परिभाषा को ही बदल दिया। हमें लगातार 250 से अधिक कई स्कोर बनते और चेज़ होते हुए दिखे, जिसके चलते इस सीज़न को ट्रेंडसेटर सीज़न भी कहा गया। इसकी शुरुआत सनराइज़र्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 278 रनों का एतिहासिक स्कोर खड़ा करके की थी। इसके बाद खुद हैदराबाद ने बेंगलुरू के खिलाफ 287 का स्कोर बनाकर इसे तोड़ दिया। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस सबने 250 से अधिक के स्कोर बनाए। पंजाब ने तो एक बार ये टोटल चेज़ भी कर डाला, जब उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 260 रन महज़ 18.4 ओवर में चेज़ कर दिये। लगातार बड़े टोटल्स की एक बड़ी वजह इमपैक्ट प्लेयर के नियम को भी माना गया। जिसके चलते टीम में एक एक्सट्रा खिलाड़ी को शामिल करने का मौका मिला। इसकी वजह से टीमें ज़्यादा आक्रामक नज़र आईं। इस सीज़न को ट्रैंडसेटर बनाने में सबसे बड़ा हाथ तीन ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और जेक फ्रेज़र मैक्गर्क, का रहा। इन तीनों ने पावरप्ले में विस्फोटक बल्लेबाज़ी की और आने वाले बल्लेबाज़ों को एक अच्छा मंच प्रदान किया। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐसा कुछ देखने को मिल सकता है और बल्लेबाज़ी इसी तरीक़े से आक्रामक हो सकती है।
Community Feedback