प्रयागराज- यूपी बोर्ड की परीक्षा के परिणाम अप्रैल के आखिरी में घोषित कर दिए जाऐंगे। परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन बुद्धवार को आखिरी चक्र में पूरा हो चुका है। अब इसके बाद कॉपियों के अंक तीसरे क्रम में गुरूवार को भेजे जाऐंगे। मुल्यांकन के लिए 261 केंद्र बनाए गए थे। सीसीटीवी की निगरानी में यह मूल्यांकन किया गया था। जिसमें 3 करोड़ दसवीं और वारहवीं की कॉपियों का 15 दिनों में मूल्यांकन पूरा किया गया है। यह 19 मार्च से शुरू किया गया था। इन कॉपियों की जांच के लिए करीब ढेड़ लाख शिक्षक लगाए गए थे। जो अपना काम पूरा कर चुके हैं।

इसी के साथ ही अब परिणामों के लिए छात्रों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 19 अप्रैल को परिणाम घोषित करने की संभावना है। हाईस्कूल परीक्षा की 1,63,22,248 उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 84,122 परीक्षक व 8,473 उप प्रधान परीक्षक नियुक्त किए गए थे। इसी तरह इंटरमीडिएट परीक्षा की 1,33,71,607 उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 50,601 परीक्षक व 5,471 उप प्रधान परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसमें से कई परीक्षक अनुपस्थित रहे।

बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन यूपी बोर्ड मुख्यालय व पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में बनाए गए कंट्रोल रूम से ऑनलाइन निगरानी में कराया। परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के क्रम में अवार्ड (अंक) तीन चक्र में संबंधित फर्म को भेजे जाने थे। दो चरणों में इसे पूर्व में भेजा गया। अब तीसरे और अंतिम चक्र में गुरुवार को भेजा जाएगा।

यूपी बोर्ड के 10वीं और बारहवीं के छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।

इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको अपनी कक्षा (10वीं या बारहवी) सलेक्ट करनी होगी।

इसके बाद आपको रोल नंबर लिखकर सबमिट पर क्लिक करना होगा। रोल नंबर सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा, जहां से नतीजे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।

Tags:

Community Feedback