ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना पुलिस की देर रात चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक, सागर पुत्र ओमी नाम के शातिर बदमाश के पैर में गोली लगी है पुलिस की गोली लगने से शातिर बदमाश घायल हुआ है पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश पर 25000 का इनाम घोषित था। लंबे समय से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था। एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जारचा थाना पुलिस तेल मिल के पास खेतों की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देख मोटरसाइकिल सवार भगाने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने बाइक का पीछा किया तो बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा व एक चोरी की बाईक बरामद की है।

Tags:

Community Feedback