भाजपा नेता की गाड़ी पर हुआ हमला, किया गया पथराव, लगाए अल्लाह हू अकबर के नारे
बिजनौर- बिजनौर में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब एक समुदाय के युवकों ने भाजपा नेता की गाड़ी...
स्पोर्ट्स डेस्क- गुजरात की टीम इस समय जीत के रथ पर सवार है। लगातार चार मुकाबले जीतकर वह अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं। उनकी बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आतीं है। खासकर साई सुदर्शन जो कि निरंतरता की एक मिसाल बनते जा रहे हैं। बुधवार को हुए मुकाबले में उन्होंने एक और अर्धशतक जड़ टीम को 200 के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई, उन्होंने 53 गेंदों में 82 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। गुजरात के 217 रनों के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान 159 रनों पर सिमट गई और 58 रनों के एक बड़े अंतर से ये मुकाबला हार गई। गुजरात के गेंदबाज भी कमाल की फॉर्म में हैं और उन्हें नई और पुरानी दोनों गेंदों से विकेट लेकर दे रहे हैं। राजस्थान की खिलाफ भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया और उनके किसी भी बल्लेबाज़ को सेटल नहीं होने दिए। राजस्थान इस हार के बाद सातवें स्थान पर खिसक गई है । उनका अगला मुकाबला 13 अप्रैल को बेंगलुरु के खिलाफ होगा। गुजरात अपना अगला मुकाबला लखनऊ के खिलाफ 12 अप्रैल को खेलेगी।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात की शुरुआत एक बार फिर सधी हुई रही। कप्तान शुभमन गिल की विकेट दो रन पर खोने के बाद साई सुदर्शन और जॉस बटलर ने पारी को संभाला और एक साझेदारी बनाई। सुदर्शन ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए एक और पचासा बना दिया। 70 रनों की इस साझेदारी को महीश तीक्षणा ने बटलर को आउट करके तोड़ा। सुदर्शन अपने छोर से बल्लेबाजी करते गए और आने वाले बल्लेबाज़ जैसे राहुल तेवतिया और राशिद खान ने उपयोगी पारियां खेलकर गुजरात का स्कोर 217 रन पहुंचा दिया। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर किफायती रहे और अपने चार ओवरों में 30 रन देकर एक विकेट चटकाया। तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा महंगा रहे लेकिन दोनों ने दो दो विकेट लिए। संदीप शर्मा और फज़लहक़ फारुकी को एक-एक विकेट मिला।
चेज़ करने उतरी राजस्थान को गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ों ने सांस नहीं लेने दी और लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे। पहले अरशद खान ने यशस्वी जायसवाल और फिर मोहम्मद सिराज ने नीतीश राणा को चलता कर दिया। जिसकी वजह से राजस्थान 12 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी। कप्तान संजू सैमसन (41) ने रियान पराग (26) के साथ साझेदारी बनाई लेकिन पराग को सातवें ओवर में कुलवंत खेजरोलिया ने चलता कर राजस्थान की कमर तोड़ दी। शिमरन हेटमायर ने 32 गेंदों में 52 रनों की खेलकर कुछ वक्त तक राजस्थान की उम्मीदें जगाए रखी लेकिन रनों के दबाव में प्रसिद्ध कृष्ण की गेंद पर पवैलियन लौट गए। गुजरात के सभी गेंदबाजों ने विकेट लिए जिसमें सबसे प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट चटकाए। राशिद खान और साई किशोर को दो-दो विकेट मिले व मोहम्मद सिराज, अरशद खान और कुलवंत खेजरोलिया को एक एक विकेट मिला।
Community Feedback