बिजनौर- यूपी के बिजनौर में उस समय सरेराह हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब प्रेमी और प्रेमिका के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। यही नहीं भीड़ के बीच प्रेमिका ने प्रेमी को तीन से चार थप्पड़ जड़े। लोग काफी देर तक तमाशा देखते रहे। हालांकि, बाद में प्रेमी की गुहार के बाद दोनों वहां से चले गए।

यह पूरा मामला बिजनौर नगर के रोडवेज चौराहे के पास का है। बुधवार दोपहर चौराहे के पास से लोग गुजर रहे थे। इसी दौरान एक युवक बाइक से जा रहा था, जिसे एक महिला ने रोक लिया और उसके साथ खींचतान करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। दोनों के बीच हुई नोकझोंक को देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। दोनों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी कि तभी महिला ने युवक को तीन से चार थप्पड़ जड़ दिए। हालांकि, लोगों ने महिला से मामले के बारे में जानकारी लेनी चाही, लेकिन वह उनकी न सुनते हए युवक को खरी खोटी सुनाती रही।

वहीं, युवक उससे बार-बार वहां से चलकर थाने जाने की बात कहता रहा। बावजूद इसके महिला का गुस्सा और बढ़ता रहा। युवक के बार-बार गुहार लगाने के बीस मिनट बाद दोनों वहां से चले गए। हालांकि, बाद में दोनों थाने न पहुंचकर कहीं और पहुंचे। बताया जा रहा है कि महिला औैर युवक दोनों शादीशुदा हैं। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा हैै, लेकिन अब किसी बात को लेकर बात बिगड़ गई। कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं है। न ही कोई कोतवाली में शिकायत करने पहुंचा।

Tags:

Community Feedback