नशे में धुत सिपाही का वीडियो हुआ वायरल, नहीं थम रही रायफल, वर्दी के साथ चप्पल पहने आ रहा है नजर
बिजनौर: बिजनौर में खाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। पूरे जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर...
वहीं, युवक उससे बार-बार वहां से चलकर थाने जाने की बात कहता रहा। बावजूद इसके महिला का गुस्सा और बढ़ता रहा। युवक के बार-बार गुहार लगाने के बीस मिनट बाद दोनों वहां से चले गए। हालांकि, बाद में दोनों थाने न पहुंचकर कहीं और पहुंचे। बताया जा रहा है कि महिला औैर युवक दोनों शादीशुदा हैं। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा हैै, लेकिन अब किसी बात को लेकर बात बिगड़ गई। कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं है। न ही कोई कोतवाली में शिकायत करने पहुंचा।
Community Feedback