बिजनौर: बिजनौर में खाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। पूरे जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वर्दी पहने एक सिपाही नशे में धुत है और खुद को संभाल भी नहीं पा रहा है। । वीडियो में सिपाही पुलिस वर्दी में है। उसके कंधे पर राइफल है और पैरों में चप्पल हैं। वह इतना ज्यादा नशे में है कि उससे राइफल भी संभाली नहीं जा रही है। यह पूरा मामला बिजनौर शहर के जजी चौक का बताया जा रहा है। अधिकारियों ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

वीडियो में दिख रहा है कि राइफल सड़क पर गिर रही है और उसका मोबाइल फोन भी हाथ से छूट गया है। वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं कि जब पुलिस का यह हाल होगा तो वह लोगों पर क्या लगाम लगाएगी। आखिर सिपाही ने वर्दी की भी लाज नहीं रखी। जिस तरह वह दिन के समय शराब पीकर सड़क पर आया, उससे साफ है कि उसे वर्दी की कितनी परवाह है। इस पूरी घटना से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। उधर, वीडियो में उसे एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी संभालते हुए नजर आ रहा है। वह उसकी राइफल और मोबाइल फोन को उठाकर उसे पास में स्थित जिला जज के आवास के बगल में बने पुलिस बूथ तक ले गया।

यह पूरी वीडियो 23 सैकेंड की है। उधर, एसपी अभिषेक झा ने बताया कि का कहना है कि मामले में संज्ञान लिया जा रहा है। सिपाही की पहचान भी कर ली गई है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Tags:

Community Feedback