बिजनौर- बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात एक शिक्षक द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की भ्रामक सूची व्हाट्स ग्रुप पर शेयर करने का मामला सामने आया है। जिसमें शिक्षक ने हमले में 17 मुस्लिमों की मौत होने की बात कही। आपत्ति जताने पर शिक्षक ने साथी शिक्षक को धमकी दे डाली। मामले की शिकायत बीएसए से की गई तो जांच हुई। अब जांच के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
बिजनौर के नजीबाबाद ब्लॉक क्षेत्र के साहरनपुर प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में तैनात सहायक अध्यापक मुदस्सिर नजर ने 24 अप्रैल को पहलगाम घटना में मरने वालों के संबंध में गलत व भ्रामक पोस्ट डाली थी। शिक्षक मुदस्सिर नजर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नाम के वाट्सएप ग्रुप का भी एडमिन हैं। सूची में 17 मुस्लिम लोगों के नाम थे। प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर अलीमुद्दीन में सहायक अध्यापक कपिल जैन ने इस पर आपत्ति दर्ज जताई। इस पर मुद्दिसर नजर ने कपिल जैन को देशभक्त बनने व देख लेने की धमकी दी।
इसकी जानकारी कपिल जैन ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से की। जिस पर ब्लॉक अध्यक्ष संजीव सहरावत व ब्लाक मंत्री राजू सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी। यही नहीं लिखित शिकायत भी की। जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले में जांच शुरू करा दी। जांच के आधार पर शिक्षक मुदस्सिर दोषी पाया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत व मीडिया में वायरल खबर के आधार पर मुदस्सिर नजर को प्रथम दृष्ट्या दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है। उन पर धर्म के प्रति वैमनस्य फैलाना, राष्ट्रीय भावना का अनादर करना, विभाग की छवि धूमिल करना, व्यापक समाजए विभागीय शासन तथा शिक्षकीय पद व उनके गौरव गरिमा को क्षति पहुंचाना, अनुशासनहीनता का प्रदर्शन कर सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करना व विभागीय शासन द्वारा दिये गये दायित्वों एवं निर्देशों का उचित निर्वहन न करना आदि का दोषी पाया गया।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर धामपुर के एक निजी स्कूल की शिक्षिका फरहत ने विवादित पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उने आतंकी हमलों को लेकर भाजपा पर आपत्ति जनक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने पहलगाम, उरी, पुलवामा हमलों को लेकर लिखा था कि सभी भाजपा सरकार में हुए। इसे लेकर भाजपाइयों ने विरोध दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले में शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
Community Feedback