गौतमबुद्धनगर- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से एक्शन लिया गया है, जिसमें सभी भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटों के अंदर देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है। इसी बीच अब पाकिस्तान से प्रेम के चलते गैर कानूनी तरीके से आयी सीमा हैदर को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या सीमा हैदर भी वापस पाकिस्तान जाएंगी। अब इस पर सीमा हैदर के वकील का बयान सामने आया है।
एडवोकेट एपी सिंह ने कहा कि सीमा हैदर तो खुद सनातन को अपनाने के लिए पाकिस्तान छोड़कर हिंदुस्तान आई है और यहां पर अपने सनातन धर्म के रीति-रिवाज को अपनाकर सचिन मीणा के साथ रह रही है। उन्होंने रीति-रिवाज के साथ शादी की है और अब सीमा हैदर को एक बच्ची भी पैदा हुई है।
एडवोकेट एपी सिंह ने आगे बताया कि सीमा हैदर माननीय अदालत का हर एक फैसला मंजूर करेगी। देश की अदालत, एटीएस, उत्तर प्रदेश सरकार, गृह मंत्रालय, सभी जगह पर सीमा हैदर के डॉक्यूमेंटस जमा है। सरकार का सहयोग किया जा रहा है। एजेंसी का सहयोग किया जा रहा है।
एडवोकेट एपी सिंह ने यह भी कहा कि सीमा हैदर को तो पाकिस्तान में ही मार काटने की बात कही जाती है और अभी भी सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें धमकी दी जा रही है लेकिन अब उन्होंने भारत में शरण ले ली है। वह अपने पति सचिन मीणा के साथ रह रही है। पूरी तरह से देश की सरकार का सहयोग किया जा रहा है। जांच करने वाली एजेंसी का सहयोग किया जा रहा है। सीमा हैदर का एक-एक डाक्यूमेंट्स एजेंसी के पास जमा है ऐसी कोई भी दिक्कत नहीं है।
Community Feedback