मेरठ के टीपी नगर थाने से सटी आभा गैस एजेस से चोर करीब साढ़े सात लाख रुपए चोरी करके ले गए। सुबह गैस एजेंसी के ताले टूटे देखकर चोरी की वारदात का पता चला। सबसे बड़ी बात ये है चोरों ने सीसीटीवी की वायर भी काटी और डीवीआर भी साथ ले गए। जिस तिजोरी के कैश रखा था उस तिजोरी को हथौड़े और कटर से काटकर वारदात को अंजाम दिया गया।

बता दे  इस चोरी की वारदात से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में टीपी नगर थाने में तहरीर दे दी गई और पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी हैएलेकिन सवाल यही उठ रहा कि चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि थाने के बराबर में भी बेखौफ तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दे गए।

Community Feedback