उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राज्य में गांजा की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया है। गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने मोहित नाम के अंतर्राज्य गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 121 किलो गांजा बरामद किया गया है। इस गाँजे की कीमत की अगर बात की जाए तो यह लगभग 60 लाख रूपयो का बताया जा रहा है। यह दोनों राजस्थान से ज्यादा पैसा कमाने की एवज में एटा में जाकर एक युवक से मिलते हैं। जिसने इन्हें कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के एवज़ में गांजा तस्करी करना सिखाया और बताया कि उड़ीसा से गांजा तस्करी कर लाने पर इन्हें प्रत्येक कुंटल पर 20 से 25000 रुपए मिलेंगे हालांकि जिस दौरान मोहित को गिरफ्तार किया गया, उसका एक साथी कैंटर से कूद कर फरार हो गया। जिसे पुलिस लगातार दबिश देकर ढूंढने का प्रयास कर रही है। फिलहाल आरोपी मोहित यादव को जेल भेजा जा रहा है और मोहित के पकड़े जाने से जाहिर तौर पर दिल्ली एनसीआर में अवैध रूप से गाँजे की तस्करी पर रोक लग पाएगी।
Community Feedback