एंटरटेनमेंट डेस्क: जिओ वर्ल्ड सेंटर में आयोजित वेव्स समिट 2025 के पहले दिन बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण एक खास सेशन में नजर आए, जहां फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने उनसे उनकी निजी जिंदगी और खास तौर पर पैरेंटिंग के अनुभवों पर बातचीत की।

हाल ही में माँ बानी हैं। दीपिका ने मां बनने के अनुभव को बेहद ईमानदारी से साझा किया। दीपिका ने कहा, “मां बनना मेरे लिए हमेशा एक सपना था। अब जब वह पूरा हुआ है, तो हर दिन कुछ नया सीख रही हूं। जिंदगी का फोकस अब सिर्फ मेरे करियर या मेरे सपनो पर नहीं रहा। अब एक नन्हीं सी जान है जो मुझ पर पूरी तरह निर्भर है।”वहीं, शाहरुख खान ने दीपिका की माँ बनने की यात्रा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे उन्हें एक शानदार मां के रूप में देखते हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा बोले “जिस किरदार को दीपिका सबसे खूबसूरती से निभाएंगी, वह है मां का किरदार। दुआ के साथ वह एक बेहतरीन मां बनने जा रही हैं, इसमें कोई शक नहीं।”

बतादें के शाहरुख़ खुद भी तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के पिता हैं, वह हमेशा से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अच्छे पिता के रूप में देखे जाते है. बातचीत के दौरान शाहरुख़ ने इमोशनल होकर कहा, “मेरे बच्चे मेरे दिल के तीन टुकड़े हैं। मैं घर में एक तरह का मज़ाक हूं लेकिन वही मज़ाक जिसे देखकर मेरा परिवार मुस्कुराता है। मेरा काम है उन्हें खुश रखना।”

यही नहीं करण जौहर खुद भी दो जुड़वां बच्चों यश और रूही के पिता हैं। उन्होंने भी बातचीत में अपनी राय देते हुए कहा कि बच्चों के आने से जीवन में एक नया चैप्टर शुरू हो जाता है। तीनों सितारों की यह बातचीत ऑडियंस के दिलों को छू गई।

Tags:

Community Feedback