सरफिरे आशिक ने शादी से पहले युवती को उतारा मौत के घाट.. पिता के सामने मारी बेटी को गोली, फिर थाने पहुंच किया सरेंडर
बिजनौर- यूपी के बिजनौर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एकतरफा प्यार में युवक ने युवती को गोली मारकर मौत...
ग़ाज़ियाबाद- साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में एक चोरी की वारदात ने सबको हैरान कर दिया। इसमें चोर न तो कोई पक्का अपराधी था, न ही कोई बड़ा गिरोह। बल्कि, एक नाबालिग जिसने रात के अंधेरे में ऐसा खेल खेला कि जितेंद्र नामक व्यक्ति के घर से 8 लाख रुपये के गहने चुपके से गायब कर लिए। कहानी यहीं खत्म नहीं हुई और CCTV व पुलिस की तेज़ी ने इस नन्हे चोर का पता लगा लिया।
भोपुरा के कृष्ण विहार कुटी में रहने वाले जितेंद्र के घर में 15 अप्रैल की देर रात एक नाबालिग चोर ने सेंधमारी की। रात में सन्नाटा था, सब सो रहे थे और इस नन्हे शातिर ने मौके का फायदा उठाया। अलमारी का ताला तोड़ा और करीब 8 लाख रुपये के कीमती गहने समेटकर फरार हो गया।
सुबह करीब 5 बजे जितेंद्र की पत्नी की नींद खुली और जब दूसरे कमरे में गईं तो देखा कि अलमारी का ताला टूटा था और अंदर रखे गहने गायब थे। उन्होंने तुरंत शोर मचाया जिसे ,सुनकर जितेंद्र और बाकी घरवाले जाग गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया और शिकायत दर्ज कराई।
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुए इलाके के CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में एक नाबालिग संदिग्ध नज़र आया जो कि रात में जितेंद्र के घर के आसपास मंडरा रहा था। पुलिस ने छानबीन तेज़ की और बृहस्पतिवार दोपहर तक उस नाबालिग चोर को हिरासत में ले लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी गए 8 लाख के गहने भी बरामद कर लिए गए। लेकिन क्योंकि आरोपी नाबालिग था, पुलिस ने बीएनएस की धारा 35 के तहत नोटिस देकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया।
Community Feedback