meerut - प्रदेश महामंत्री संगठन भाजपा धर्मपाल बोले, विकसित राष्ट्र के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव जरूरी, सभी दलों को एक मंच पर लाना चुनौती
मेरठ -एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर बीजेपी सक्रिय है और मेरठ के सीसीएसयू में एक राष्ट्र एक चुनाव को...
मेरठ - कंकरखेड़ा में संपत्ति विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी की चाकुओं से वार कर हत्या कर डाली। बता दे पति पर हमला होता देख पत्नी बीच बचाव करने आई थी, तभी उस पर चाकुओं से वार कर दिया गया।
मामला कंकरखेड़ा थाना इलाके के न्यू गोविंदपुरी का है। यहां रहने वाले बड़े भाई इकरामुद्दीन का अपने छोटे भाई राजुद्दीन से संपत्ति को लेकर विवाद चला आ रहा है। राज्यद्दीन अपना मकान बना रहा है और वहां से पति पत्नी साथ आ रहे थे, तभी शराब के नशे में धुत इकरामुद्दीन अपनी मां अभद्रता कर रहा था, तो राजुद्दीन ने विरोध किया। आरोप है कि इस पर इकरामुद्दीन ने छोटे भाई राजुद्दीन के पैर में चाकू मार दिया। पत्नी साइना ने पति पर हमला होते देखा तो बीच बचाव करने आ गई, आरोप है कि तभी इकरामुद्दीन ने साइना पर चाकू से कई वार कर दिए।
वही दोनों को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया जहां साइना ने दम तोड़ दिया। उधर कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने हत्यारोपी इकरामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पत्नी नाजमा को भी हिरासत में ले लिया है। बता दे इकरामुद्दीन बेहद नशे में था। मां की तरफ से इस मामले में मुकद्दमा कायम कराया गया है।
Community Feedback