बिजनौर- बिजनौर में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब एक समुदाय के युवकों ने भाजपा नेता की गाड़ी पर हमला कर दिया। यही नहीं युवकों ने गाड़ी के चालक से मारपीट की और पथराव शुरू कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि हमलावर वारदात के दौरान अल्लाह हु अकबर के नारे लगा रहे थे। आरोपियों पर लूटपाट का भी आरोप है। विवाद की स्थिति बनने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। पुलिस ने मामले में 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।


यह मामला शनिवार देर रात दस बजे चांदपुर नगर के धनौरा रोड स्थित रेलवे क्रासिंग का है। क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल कुमार पुत्र जयप्रकाश सिंह भाजपा नेता के साथ-साथ व्यापारी भी हैं। पूर्व में वह गन्ना समिति के चेयरमैन भी रह चुके हैं। थाना क्षेत्र के गांव इस्माईलपुर में उनका ईंट भट्ठा है। रात में वह अपनी काले रंग की स्कार्पियो से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह धनौरा रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो युवकों ने अचानक अपनी बाइक उनकी गाड़ी के सामने लगा दी। जिस पर गाड़ी के चालक ने उदित उतरकर उन युवकों से बाइक हटाने को कहा। आरोप है कि इस बात पर दोनों युवक मारपीट और गाली-गलौच करने लगे। ऐसे में कपिल भी उनके पास पहुंचे और उन्हें समझाने लगे।


लेकिन, दोनो बाइक सवार नईम अहमद पुत्र युसूफ व उसका साथी सरफराज पुत्र जहाने आलम निवासी मोहल्ला जमाईपुरा थाना चांदपुर ने मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं कपिल के हाथ से मोबाइल लेकर जमीन पर पटककर तोड़ दिया। उन्होंने दोनों युवकों का विरोध किया तो शोर सुनकर उनके अन्य साथी वसीम उर्फ टोनी निवासी चांदपुर, समीर निवासी कैलाश बागए दाऊद फैमस बैकरी मोहल्ला सरायरफी, अनस निवासी कराल रोड, नाजिम निवासी मोहल्ला काजीजादगान निकट एमएम इन्टर कालेज और 15 अज्ञात लोगे भी वहां पहुंच गए। सभी के हाथ लाठी-डंडे व हथियार थे।


उन्होंने हथियारों से कपिल व चालक पर हमला कर दिया। कार को अंदर से बंद किया तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। जिससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। आरोप है कि उन्होंने कपिल के गले से सोने की चेन भी छीन ली। जब भीड ने आरोपियों को रोका तो उन्होंने अल्हा हू अकबर के नारे लगाते हुए पथराव शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी एकत्र हो गई। जिससे तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पर एसपी अभिषेक कुमार, सीओ भरत सोनकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभाला। एसपी ने बताया कि कपिल की तहरीर पर सात लोगों को नामजद करते हुए 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो के आधार पर अन्य की पहचान की जा रही है।


रात में हुए हमले के बाद रविवार दोपहर तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में भाजपा व हिंदू संगठन के लोग थाने में एकत्र हो गए। उन्होंने पुलिस ने पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। ब्लाक प्रमुख पुत्र व भाजपा नेता कपिल चौधरी, विहिप नेता अनिल पांडेय, भाजपा नगर अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, चंचल ढाका, वीरेंद्र चौधरी, शिवसेना नेता वीर सिंह, रविंद्र तोमर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उधर, कोतवाल संजय कुमार तोमर ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया।

Tags:

Community Feedback