न्यूज डेस्क: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में नई नहरों के निर्माण को लेकर शुरू हुआ विरोध अब उग्र हो गया है। शनिवार को थट्टा जिले में प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सांसद और धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री खील दास कोहिस्तानी के काफिले पर हमला कर दिया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कोहिस्तानी के काफिले पर टमाटर और आलू फेंके, साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि, अधिकारियों के मुताबिक, मंत्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।
पीएम ने लिया संज्ञान, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खील दास कोहिस्तानी से फोन पर बात की और उनका हालचाल जाना। साथ ही गहन जांच का भरोसा दिलाया। उन्होंने साफतौर पर कहा, "जन प्रतिनिधियों पर हमला किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।"
पुलिस प्रशासन को एक्शन में आने के आदेश
सूचना मंत्री अता तरार ने सिंध के पुलिस महानिरीक्षक गुलाम नबी मेमन से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है, जबकि संघीय गृह सचिव से भी घटना को लेकर पूरी जानकारी मांगी है। वहीं, सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए हैदराबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक को आदेश दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दी जाए और सरकार को पूरी रिपोर्ट सौंपी जाए।
कौन हैं खील दास कोहिस्तानी?
खील दास कोहिस्तानी सिंध के जमशोरो जिले से ताल्लुक रखते हैं। वे 2018 में PML-N की ओर से पहली बार सांसद चुने गए थे। 2024 के चुनावों में फिर से चुने जाने के बाद उन्हें धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री के पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई।जोड़कर देखा जा रहा है।
Community Feedback