मेरठ - सरधना के मोहल्ला इस्लामाबाद में बाइक के लिए रास्ता मांगने पर दबंगों ने मिलकर युवक के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं भाई को पीटता देख छुड़ाने आए दूसरे भाई के साथ भी जमकर मारपीट की गई। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती किया गयाए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद से पीड़ित परिजनों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
शिकायत करने पहुंचे इब्दुर रहमान ने बताया कि दो दिन पहले उनकी बेटी की शादी हुई थी। शादी के बाद एक समारोह के लिए उन्होंने अपने बेटे खीजर को बुलवा देने भेजा था। आरोप है कि रास्ते में हुड़दंग मचा रहे दबंगों से उसके बेटे की बाइक को साइड नहीं दी। इतना ही नहीं साइड मांगने पर आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट भी की। सूचना के बाद भाई को बचाने पहुंचे दूसरे भाई सालिक के साथ भी पिटाई की गई। हालांकि मौके पर भीड़ इकट्ठा होते आरोपी भाग गए। परिजनों ने दोनों भाइयों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्यवाही की मांग भी की है।
Community Feedback