मेरठ विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों के साथ अब अवैध विवाह मंडपों के खिलाफ भी अभियान छेड़ दिया है। वीसी अभिषेक पांडेय के निर्देश पर मेडा की टीम ने हापुड़ रोड पर नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड के सामने अवैध रूप से संचालित हो रहे अवैध मंडप जे के फार्म को जमीदोज कर दिया। मेडा के दो बुलडोजर ने अवैध मंडप को ताश के पत्तों की तरह ढहा दिया। मालिकों ने मेडा की टीम का विरोध भी किया लेकिन बुलडोजर नहीं रुके। सबसे बड़ी बात ये है कि मेडा ने इस अवैध मंडप पर सील लगाई थीए लेकिन मालिकों ने सील तोड़कर शादी समारोह करा दिया और उसकी सूचना जब मेडा वीसी अभिषेक पांडेय को मिली तो उन्होंने जे के फ़ार्म मंडप के तुरंत ध्वस्तीकरण के आदेश दे दिए और मेडा ने आज कार्यवाही कर डाली।


मेरठ विकास प्राधिकरण की इस कार्यवाही से अवैध मंडप संचालकों में हड़कंप मच है। प्रवर्तन दल प्रभारी धीरज यादव ने बताया कि 15 हजार वर्ग गज में मोहम्मद आमिर और हाजी शाहिद इस जे के फार्म मंडप को संचालित कर रहे थे। ना पार्किंग की व्यवस्था थी और न मंडप का नक्शा पास कराया गया और जब मंडप सील किया गया तो सील तोड़कर शादी भी कराई गईए इसलिए इसे ध्वस्त किया गया हैए बाकी हिस्सा मालिक ने तीन दिन में खुद तोड़ने का एफिडेविट दिया है और यदि ऐसा नहीं किया जाता तो मेडा फिर एक्शन लेगा और मालिकों पर एफआईआर भी कार्य जाएगी। उन्होंने बताया जल्द ही कई और अवैध विवाह मंडप पर एक्शन होगा।

Tags:

Community Feedback