यमन हूतियों के खिलाफ ट्रंप का ‘डेथ ऑर्डर... 18 की मौत, ईरान को भी दे डाली चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यमन के हूतियों को लगातार चुनौती दे रहे हैं, लेकिन वो है कि सुधरने का नाम...
स्पोर्ट्स डेस्क- चेन्नई की बैटिंग देखकर नींद आती है। जी हां कुछ ऐसा ही कहना है सोशल मीडिया पर अधिकतर लोगों का। रविवार को हुए पहले मुक़ाबले में दिल्ली के द्वारा दिए गए 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई केवल 158 ही बना सकी। 74 रन पर आधी टीम आउट हो जाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी और विजय शंकर ने साझेदारी तो बनाई लेकिन एक पल के लिए भी ऐसा नहीं लगा के चेन्नई इस चेज़ में बनी हुई। दोनों ने मिलकर पूरे 20 ओवर तो खेले लेकिन टीम 25 रनों से मैच हार गयी। इससे पहले मुश्किल पिच पर दिल्ली के लिए ओपन कर रहे के एल राहुल (77) के धमाकेदार पचासे के चलते दिल्ली ने 183 रन बना दिए। दिल्ली के लिए सभी बल्लेबाज़ों ने छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेली। दिल्ली का अगला मुक़ाबला बेंगलुरु के ख़िलाफ 10 अप्रैल को होगा व चेन्नई क अगला मुक़ाबला 8 अप्रैल को पंजाब के ख़िलाफ होगा।
टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली की टीम ने अपना पहला विकेट फ्रेजर मैक्गर्क के रूप में खो दिया। उन्हें खलील ने शून्य पर आउट कर दिया लेकिन के एल राहुल और अभिषेक पोरेल ने अगले ही ओवर से गेंदबाजों पर अटैक शुरू कर दिया और रनों की गति नहीं रुकने दी। पावरप्ले खत्म होने तक दिल्ली का स्कोर 51 रन पहुंच गया जो कि चेन्नई के विकेट पर एक अच्छा स्कोर है। पोरल 31 रन बनाकर सातवें ओवर में जडेजा का शिकार हो गए। अगले ओवर में बल्लेबाज़ी करने आए कप्तान अक्षर पटेल ने राहुल के साथ सूझ बूझ कर साझेदारी बनाई जिससे दिल्ली का स्कोर 10वें ओवर 90 रन हो गया। अक्षर 21 रन बनाकर नूर की गेंद पर बोल्ड हो गए। के एल राहुल ने एक छोर संभाले रखा और 51 गेंदों में 77 रन की शानदार पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। बाक़ी बल्लेबाज़ों ने भी उनका अच्छा साथ दिया। चेन्नई के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में चेन्नई की वापसी कराई और दिल्ली को 200 रन के स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया। खलील अहमद ने दो व पथिराना, नूर और जडेजा ने 1-1 विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की बल्लेबाज़ी बेहद हल्की नज़र आई और कोई भी बल्लेबाज़ तेज़ पारी नहीं खेल सका। ऐसा लग रहा था मानो वह मैच जीतने के लिए नहीं पूरे 20 ओवर खेलने को देख रही है। पावरप्ले में ही चेन्नई के 3 विकेट गिर गए। दिल्ली के गेंदबाजों का उनके पास कोई जवाब नहीं था। चेन्नई अपनी आधी टीम 74 पर गंवा चुकी थी जिसके बाद विजय शंकर और धोनी ने पूरे 20 ओवर खेलकर 158 के स्कोर तक पहुंचाया जिससे वह ये मैच 25 रन से हार गए। शंकर ने 69 रन की पारी खेले व धोनी ने 26 गेंदों में 30 रन बनाए। दिल्ली के ओर से विपराज निगम ने दो व मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार ने 1 विकेट लिया।
Community Feedback