मेरठ - परीक्षितगढ़ थानाक्षेत्र में एक सप्ताह पहले जंगल में मजदूरों से मारपीट कर तार लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लूटा हुआ तार, पिकअप वाहन और चोरी के उपकरण के अलावा एक तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद किया है।


वही एसपी देहात राकेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, बीती 24 अप्रैल की देर रात में बदमाशों ने अहमदपुरी के जंगल में बदमाशों ने मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए तार लूट की घटना को अंजाम दिया था।


 इस घटना में पुलिस ने किठौर के गांव कायस्थ बढ़्ढा के रहने वाले बिलाल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि, पुलिस बिलाल को लेकर तार काटने के उपकरण बरामद कराने क्षेत्र के गांव अहमदपुरी के जंगल ले गई थी। जहां बिलाल ने वहां छिपाए हुए तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बिलाल पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 

Tags:

Community Feedback