मेरठ दौराला थानाक्षेत्र के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शनिवार देर-रात मुजफ्फर नगर की तरफ से आ रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के ऊपर बैठे आठ वर्षीय मासूम के नीचे गिरने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वंश अपने पिता अमित के साथ मुजफ्फर नगर से मेरठ आ रहा था। बता दे उसके पिता अमित ट्रैक्टर चला रहे थे और वह ट्रॉली में ईंटों के ऊपर बैठा हुआ था।


बता दे तभी अचानक से ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद नीचे गिरने से वंश की मौत हो गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दौराला सिवाया टोल प्लाजा की ऐम्बुलेंस की मदद से वंश के शव को मोर्चरी के लिए भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि, मृतक वंश मुजफ्फरनगर थानाक्षेत्र के रतनपुरा का रहने वाला था

Tags:

Community Feedback