मेरठ के सदर बाजार इलाके की भूसा मंडी में कबाड़ी के गोदाम में रखे एक केमिकल सिलेंडर में जोरदार ब्लॉस्ट हो गया, इससे अफरा-तफरी मच गई, बता दे धमाके के साथ ही चारों तरफ धुंए का गुब्बार फैल गया, धमाका इतना तेज था कि कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए और बिजली के खंभे भी हिल गए, सूचना मिलते ही सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

 बताया जा रहा है हाजी फैजाद का भूसा मंडी में कबाड़ का गोदाम है और गोदाम के उपर किराए पर एक परिवार रहता है, कबाड़ के गोदाम में एक केमिकल सिलेंडर को काटने का काम किया जा रहा था, तभी अचानक उसमें ब्लास्ट हो गया और ब्लास्ट जोरदार था, आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए, वी मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर ब्लास्ट की वजह क्या है और कहां से ये केमिकल का सिलेंडर आया था।

Community Feedback