उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद एक हैरतंगेज कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने 400 लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने भी तहरीर के आधार पर ऐसे 400 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। नंदगाम थाना क्षेत्र के विंडसर सोसाइटी में रहने वाली युवती ने 400 लोगों पर छेड़खानी व मारपीट का आरोप लगाया। युवती ने बताया कि वह डॉग लवर्स हैं। रोजाना कुत्तों को खाना खिलाती हैं। सोसायटी में रहने वाले लोग इससे ऐंतराज जताते हैं। इसी के चलते पास वाली सोसायटी में रहने वाले लोगों की भीड़ उनसे आकर गाली गलौज करने लगी। जिसका उन्होंने विरोध किया तो भीड़ ने उनके साथ धक्का मुक्की की। युवती ने आरोप लगाया कि 300-400 लोगों की भीड़ ने उनके साथ धक्का-मुक्की की इतना ही नहीं उन्हें गलत तरीके से छुआ और उनके बाल खींचकर भी मारा। जिसके बाद युवती थाने पहुंची और 400 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। वहीं लड़की की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली और मामले की जांच में जुट गई है।


Tags:

Community Feedback