गाजियाबाद- सिद्धार्थ विहार को वसुंधरा से जोड़ने के लिए हिंडन नदी पर 45 करोड़ की लागत से नये पुल के निर्माण में सिंचाई विभाग लगा ही था कि अब आवास-विकास परिषद इस इलाके में रहने वाले लोगों को एलिवेटिड रोड से कनेक्टिवी की सौगात देने में जुट गया है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो यहां रहने वाले लोगों को दिल्ली-मेरठ जाने के लिए एनएच-9 के जाम से जूझना नहीं पड़ेगा।
गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में रहने वाले लाखों लोग अब दिल्ली और मेरठ जाने के लिए राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड से आना जाना कर सकेंगे। इसके साथ ही वसुंधरा के लोगों को दिल्ली जाने के लिए एलिवेटेड रोड पर चढ़ने का इंतजाम किया जा रहा है। हालाकि अब तक वसुंधरा में रहने वाले लोग एलिवेटिड रोड से मेरठ और राजनगर एक्सटेंशन ही जा पाते हैं। इस सहूलियत के लिए आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने जीडीए वीसी अतुल वत्स को लेटर लिखा था। उसके बाद जीडीए औऱ आवास-विकास अफसरों की बैठक के बाद इस दिशा में प्रयास तेज हो गए हैं।
दो दिन पहले जीडीए और आवास विकास परिषद के अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। नदी के पास सिद्धार्थ विहार को जोड़ने की तैयारी है जबकि कनावनी पुलिया के पास वसुंधरा को दिल्ली से कनेक्टिविटी देने की दिशा में काम हो रहा है। आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने जीडीए वीसी अतुल वत्स को लिखे पत्र में दो प्रस्ताव दिए हैं। प्रस्ताव पर सहमति बन जाने के बाद इस पर लोक निर्माण विभाग से प्री फिजिबिलिटी रिपोर्ट ली जाएगी। रिपोर्ट बन जाती है तो इसका एस्टिमेट तैयार करके इस पर काम शुरू किया जाएगा।
आवास विकास परिषद की ओर से दिए गए प्रस्ताव के मुताबिक सिद्धार्थ विहार योजना के सेक्टर-7 और 9 के बीच 24 मीटर की सड़क गुजरती है। इसे ही एलिवेटेड रोड के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके लिए इसे हिंडन नदी को पार करना होगा। हिंडन के ऊपर पुल बनाने की जरूरत होगी। इसे एलिवेटेड रोड के दिल्ली की तरफ और दूसरी तरफ राजनगर एक्सटेंशन (मेरठ की ओर) की तरफ से कनेक्ट किया जा सकता है। एलिवेटेड रोड को सिद्धार्थ विहार योजना से लिंक किए जाने के लिए क्लोवर लीफ के माध्यम से सेक्टर 2ए से जोड़ा जा सकता है।
प्रस्ताव में कहा गया है कि वसुंधरा योजना से एनएच-58 मेरठ रोड जाने के लिए एलिवेटेड रोड के साथ लिंक किया गया है। यदि कोई एलिवेटेड रोड से दिल्ली जाना चाहता है, तो उसके लिए कोई रास्ता नहीं है। इसलिए कनावनी के पास वसुंधरा योजना के निवासियों को दिल्ली आने और जाने के लिए दोनों तरफ स्लिप रोड का प्रस्ताव दिया गया है।
Community Feedback