MEERUT- चोरों के हौंसले बुलंद, चौकी से महज़ 50 मीटर की दूरी से चोरी कर ले गये बस, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
मेरठ -देहात क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद हैं, मवाना की बात करेंए तो यहां आये दिन चोरी की खबरें...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर और AI रिसर्चर लैक्स फ्रीडमन के साथ बातचीत में कई मह्तवपूर्ण विषयो पर चर्चा की। इस दौरान उनसे गुजरात दंगों पर सवाल किया तो, उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि "ये धारणा की गयी कि ये सबसे बड़े दंगो में से एक था।" जो की एक फेक नैरेटिव के रूप में फैलाया गया |
उन्होंने कहा कि 2002 से पहले गुजरात में 250 से अधिक दंगे और सांप्रदायिक हिंसा आम थी, लेकिन 2002 के बाद इस पर लगाम लग गयी। पीएम मोदी ने उदाहरण देते हुए कहा के 1969 के दंगे करीब छह महीनो तक चले और उनके मुताबिक गुजरात में सांप्रदायिक दंगे होना कोई आम बात नहीं था। पीएम मोदी ने 1999 के कंधार अपहरण कांड का भी जिक्र किया और कहा के जब इंडियन एयरलाइन्स के फ्लाइट को हाईजैक कर अफ़ग़ानिस्तान ले जाया गया था। जिस कारण पूरे देश में आतंक का माहौल बन गया था। उन्होंने बताया कि 2002 के दंगो के दौरान भी देश आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा से झूझ रहा था, राजनितिक विरोधियो ने उनकी छवि ख़राब करने की कोशिश की, लेकिन कोर्ट ने उनको निर्दोष पाया। उन्होंने जोर देकर कहा के जो" असली दोषी थे उन्हें अदालत ने सजा दी" भारत चीन संबंधो पर पीएम ने चर्चा करते हुए कहा "दोनों देशों के बीच संबंधो को स्थिर रखने के लिए आपसी संवाद और कूटनीति बेहद जरूरी है और भारत की विदेश नीति हमेशा राष्ट्रीय हितो को प्राथमिकता देती है। इसके अलावा उन्होंने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस को भारत के विकास के लिए नई संभावनाएं लाने का एक जरिया बताया। उन्होंने AI को शिक्षा ,स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में उपयोगी बताया और कहा की सरकार इस दिशा मई कई कदम उठा रही है। लेक्स फ्रीडमन के साथ पीएम मोदी ने इस पॉडकास्ट में ना केवल गुजरात दंगो पर बातचीत की बल्कि भारत की विदेश नीति , अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अपने पोलिटिकल करियर पर भी विचार रखे। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार सबका साथ सबका विकास की विचारधारा पर शासन करती है।
Community Feedback