गाजियाबाद के मोदीनगर में गुरूवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक पहुंचे। जहां उन्होंने दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित एसआरएम के सामने निवोक हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक ने कहा कि 2017 के बाद प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या में चार गुणा वृद्धि हुई है। वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में सिर्फ 17 मेडिकल कॉलेज थे। उन्होंने कहा कि आबादी के हिसाब से चिकित्सा सेवाएं देना सरकार का दायित्व है। उन्होंने समाजवादी पार्टी बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कहा कि वर्ष 2017 से पहले पार्टी का झंडा लगाकर सपा नेता सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लेते थे। बहन-बेटियां शाम पांच बजे के बाद घर से बाहर निकलने में डरती थीं। उन्होंने यह भी कहा कि पहले व्यापारी वर्ग से वसूली की जाती थी। योगी सरकार में गुंडागर्दी का खात्मा हुआ है। उन्होंने कहा कि आबादी के हिसाब से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सरकार का दायित्व है और इसी दिशा में काम किया जा रहा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में सिर्फ 17 मेडिकल कॉलेज थे।

Tags:

Community Feedback