'ये लातों के भूत हैं बातों से नहीं मानते'.. बंगाल हिंसा को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान.. ममता सरकार को भी लिया अड़े हाथ
न्यूज डेस्क- पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ममता सरकार को...
न्यूज डेस्क- आज (28 मार्च) थाईलैंड और म्यांमार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। वहीं अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस भुकंप से भारी तबाही मची है। थाइलैंड से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बहुमंजिला इमारत को जमींदोज होते देखा गया है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, म्यांमार में रिक्टर स्कैल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है। चौंकाने वाली बात ये है कि जमीन से सिर्फ 10 किलोमीटर अंदर ही भूकंप का केन्द्र था,जिससे भारी तबाही की आशंका है। म्यांमार के मेंडले में इस हादसे में अभी तक 20 लोगों की मौत की भी खबर सामने आ रही है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। वहीं बैंककॉक में 43 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि म्यामांर में इतनी तीव्रता के झटके पहली बार महसूस किए गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों को देखकर भूकंप के भयावह स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। वीडियो में देखा जा रहा है कि इमारत गिरने पर लोग दहशत में इधर उधर भागते नजर आ रहे हैं।
वहीं पीएम मोदी ने भी इसको लेकर चिंता जतायी है और उन्होंने दोनों देशों को भारत की ओर से हर संभव मदद करने की बात कही है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप के बाद की स्थिति को लेकर चिंता है। सभी लोगों की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूँ। भारत हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। इसके लिए, हमारे अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है। साथ ही, विदेश मंत्रालय (MEA) को म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के संपर्क में रहने के लिए कहा है।"
Community Feedback