कैंसर से जूझ रहीं अभिनेत्री हिना खान हुई इमोशनल.. बोलीं, "मुश्किल घड़ी में रॉकी ने दिया साथ.."
एंटरटेनमेंट डेस्क: टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान पिछले साल तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं, लेकिन...
गाजियाबाद: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक तलाकशुदा महिला को इंस्टाग्राम पर मिले दिल्ली के एक युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक और आर्थिक शोषण किया। पीड़ित महिला ने युवक के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दी है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है और अकेले रहती है। महिला ने मीडिया को बताया कि फरवरी 2024 में दिल्ली के सागरपुर वेस्ट निवासी राहुल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर उनसे संपर्क शुरू किया था। शुरुआत में महिला ने उसे नजरअंदाज किया, लेकिन राहुल के लगातार मैसेज करने पर मार्च 2024 में दोनों की बातचीत शुरू हुई थी। राहुल ने अपनी बातों से महिला का भरोसा जीत लिया और शादी का वादा किया। इसके बाद वह महिला से अलग-अलग जगहों पर मिलने लगा और उनके घर आने लगा।महिला ने बताया कि राहुल ने शादी का झांसा देकर एक साल तक उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने महिला से 5 हजार से 10 हजार रुपये की रकम कई बार मांगी, जिसके चलते कुल डेढ़ लाख रुपये कैश वो अब तक ले चुका था।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल ने उनकी मर्जी के खिलाफ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए और कई बार होटलों में उनका शारीरिक शोषण भी किया था। महिला को बाद में पता चला कि राहुल के अन्य महिलाओं से भी संबंध हैं। जब उन्होंने राहुल से अपने परिवार से मिलाने की बात कही, तो वह टालमटोल करता रहा। मार्च 2025 में होली के दिन राहुल ने महिला के घर आकर उनकी मांग में सिंदूर भरकर शादी का वादा किया और कहा कि वह जल्द ही अपने परिवार से मिलवाएगा। लेकिन 7 अप्रैल 2025 के बाद राहुल ने संपर्क करना बंद कर दिया।
12 अप्रैल को महिला राहुल के घर सागरपुर पहुंची और उसके परिवार को सारी बात बताई। लेकिन राहुल ने उन्हें घर से पार्क में बुलाया, जहां अपने 3-4 दोस्तों के साथ मिलकर महिला के साथ मारपीट की और धमकी दी और कहा, "हमारी बहुत पहुंच है, राहुल का पीछा छोड़ दे, वरना तेरी लाश का पता नहीं चलेगा।"जिसके बाद महिला ने पुलिस को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। वह किसी तरह नजदीकी थाने पहुंची, जहां उन्हें गाजियाबाद में शिकायत दर्ज करने को कहा गया
Community Feedback