महिला सपाईयों ने सीएम रेखा गुप्ता का किया विरोध
गौतमबुद्धनगर- नोएडा के सेक्टर 19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर बुद्धवार को समाजवादी पार्टी की महिला सभा की कार्यकर्ताओं ने दिल्ली...
मेरठ- कंकरखेड़ा और पल्लवपुरम में बुधवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक के बाद एक तीन महिलाओं से चैन लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ लिया था, जबकि दूसरा आरोपी भागने में कामयाब रहा, जिसपर एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने 25 हज़ार रूपये का इनाम घोषित कर दिया है, बड़ी बात ये है कि दोनों बदमाश अहमदाबाद से फ्लाईट में मेरठ लूट करने के लिए आये थे,पकड़े गये आरोपी आरिफ के पास से पुलिस ने फ्लाईट का रिटर्न टिकट भी बरामद किया है।
दरअसल बुधवार को बाइक सवार दो बदमाशों आरिफ और इमरान ने कंकरखेड़ा के हरी नगर की रहने वाली महिला मनीषा की चेन लूटी थी, जिसके बाद रूड़की रोड की रहने वाली सिपाही विपिन यादव की भाभी उर्मिला की चेन लूटी और उसके बाद स्कूटी से डोरली नाले के पास अपने पति के साथ जा रही तिरूपति गार्डन की रहने वाली महिला हरविंदर से भी चेन लूटी थी, चौथी चेन लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों को पल्लवपुरम पुलिस ने गुरूकुल स्कूल के रास्ते पर घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिसमें एक आरोपी इमरान फरार हो गया था, जबकि आरिफ ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दी थी,फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिश डाल रही है।
Community Feedback