अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप.. बोले "भाजपा भूमाफिया, दंगाईयों की पार्टी"
प्रयागराज- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान अखिलेश ने...
मेरठ एसटीएफ यूनिट ने बड़ौत पुलिस के साथ बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र के बावली जंगल में नहर के पास बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है, मुठभेड़ के बाद चार शातिर अंतर्राज्यीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें शातिर हथियार तस्कर अमित कुमार, सनी, विनीत पंवार, मनीष कसाना उर्फ मनीष पंडित को टीम ने पकड़ा है, वहीं मुठभेड़ में मनीष और सनी गोली लगने से घायल हो गये।
वही एसटीएफ और पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के कब्ज़े से .32 बोर की 4 पिस्टल 15 कारतूस, 315 बोर के तीन तमंचे 8 कारतूस, 12 बोर के दो तमंचे 5 कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद की है, बता दें पकड़े गये आरोपियों का पुराना अपराधिक इतिहास है, जिसमें मनीष पर 9 मुकदमे, सनी पर 4 मुकदमे और अमित पर दो मुकदमे दर्ज हैं।
Community Feedback