मेरठ - मां की पुकार आखिर रंग लाई, डेढ़ महीने बाद शिकायत का असर हुआ और साहिल का शव कब्र से निकलवाकर पोस्मार्टम के लिए भेजा गया...बुधवार को दौराला पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में साहिल का शव कब्र से निकाला गया। पुलिस ने सारी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा कि उसकी मौत कैसे हुई थी।


 दरअसल, दौराला मवीमीरा निवासी नजाकत ने बताया कि आठ मार्च 2025 को उसके 20 वर्षीय भतीजे साहिल का घर के छप्पर में शव लटका मिला था। उस समय शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया था। दो दिन बाद साहिल का मोबाइल गायब हो गया। साहिल की मां रिहाना के बताने पर हत्या का अंदेशा हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हत्या की आशंका जताते हुए शिकायती पत्र दिया। इस मामले में अधिकारियों ने जांच पर सहमति दी। परिजनों ने आंशका जाहिर की है कि साहिल का एक युवती से समबंध थे, जिसपर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है।

Tags:

Community Feedback