न्यूज डेस्क- आज (बुद्धवार) संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश होने जा रहा है। इसको लेकर अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि केंद्र सरकार असल मुददों को छिपाने के लिए इस बिल को पास कर रही है। उन्होंने कहा कि "नाकामी का पर्दा इस बार वक्फ बिल है"

अखिलेश यादव ने संसद से बाहर निकलते समय वक्फ पर बात करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी नाकामी छिपाने के लिए इसी तरह के बिल लाती है और देश में प्रदेश में इसी तरह की चर्ची को छेड़ते हैं। भाजपा की नजर जमीनों पर रहती है। सबसे ज्यादा जमीन रेलवे की थी, रेलवे और डिफेंस को बेचने के बाद भाजपा अब वक्फ की जमीनों को बेचने का काम कर रही है।

नाकामियों को छिपा रही बीजेपी- अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि गंगा साफ नहीं हुई, मेडिकल कॉलेज नहीं बने, यमुना की सफाई नहीं हुई.. इन सभी नाकामियों को छिपाने में भाजपा लगी हुई है। इसके लिए इस तरह के बिल ला रही है। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री की ओर से शुरू की गई योजनाएं आज भी शुरू नहीं हुई हैं। अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर मेडिकल यूनिवर्सिटी बनवाई, वो नहीं बनायी गयी। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को उद्घाटन के बाद से अभी भी पूरा नहीं किया गया है।

सरकार के प्रशासनिक अधिकारी भ्रष्ट- अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि संभल में सभी ने देखा कि प्रशासनिक अधिकारी क्या कर रहे थे। यूपी में चुनावों के वक्त अधिकारियों का रोल ये था कि पुलिस खुद वोट डाल रही थी। बेरोजगारी, भ्रष्टाचारी.. कोई सोच सकता है क्या एक IAS अधिकारी पर ये आरोप लगेंगे।

बता दें कि आज संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश होने जा रहा है। इसी को लेकर एक ओर जहां सत्ताधारी पार्टी के नेता इसके समर्थन में हैं, वहीं विपक्ष सरकार पर लगातार निशाना साधे हुए है। सभी विपक्षी पार्टियों की मिली झुली प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।

Tags:

Community Feedback