एजुकेशन डेस्क- मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2025 का आयोजन 4 मई को होना है। इस बीच राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक NEET के पेपर लीक को लेकर 1500 से अधिक संदिग्ध दावे सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार 106 टेलीग्राम पर और 16 इंस्टाग्राम चैनल्स पर NEET-UG को लेकर भ्रामक सूचना फैलाई जा रही थी। ये सभी गलत सूचना वाले दावे गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र को सूचित किए गए।
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की ओर से छात्रों और अभिभावकों को ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहने की सलाह दी है जो नीट-यूजी का पेपर लीक होने का दावा कर रहे हैं। ये सभी पैसे ठगने की कोशिश कर रहे हैं।
शिक्षा मंत्रालय इसको लेकर लगातार सभी राज्यों के पुलिस अधिक्षकों व केंद्र शासित प्रदेशों के जिलाधिकारियों के साथ बैठकें कर रहा है। 4 मई को होने वाली नीट-यूजी 2025 की परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसको लेकर भी चर्चा की जा रही है। यह परीक्षा देश भर में 550 से अधिक शहरों तथा 5,000 से अधिक केंद्रों पर आयोजित होगी। एक सूत्र के अनुसार, "केंद्रों पर एनटीए द्वारा निर्दिष्ट सुरक्षा के अलावा जिला पुलिस द्वारा सख्ती से तलाशी ली जाएगी। प्रश्नपत्रों और ओएमआर शीट जैसी गोपनीय सामग्री का परिवहन चाक चौबंद पुलिस सुरक्षा के तहत किया जाएगा। संगठित धोखाधड़ी नेटवर्क को रोकने के लिए कोचिंग केंद्रों और डिजिटल प्लेटफॉर्म की निगरानी की जाएगी।"
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये गये हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने प्रवेश पत्र को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
Community Feedback