एंटरटेनमेंट डेस्क: अनुराग कश्यप ने हाल ही में फूले के कुछ सीन्स को काटने पर हुए विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी नाराज़गी जताई और लिखा था, "धड़क 2 की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने ये कहा था कि भारत में अब जाति व्यवस्था नहीं रही। इसी वजह से संतोष की फिल्म भी भारत में रिलीज़ नहीं हुई।"

उन्होंने आगे लिखा, "अब ब्राह्मण को समस्या है फूले से। जब कास्ट सिस्टम नहीं है तो काहे के ब्राह्मण? जब कास्ट सिस्टम था ही नहीं, तो ज्योतिबा फूले और सावित्रीबाई क्यों थीं?" उनके इस पोस्ट पर जब एक यूज़र ने आपत्ति जताई, तो अनुराग ने काफ़ी आपत्तिजनक बात कह दी थी।

 अनुराग के उस कमेंट पर देशभर से विरोध हुआ, जिसको लेकर अब अनुराग ने सबसे माफ़ी माँगी और अपनी ग़लती का एहसास किया। अनुराग ने लिखा, "मैं ग़ुस्से में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला।" उन्होंने माफ़ी माँगते हुए आगे लिखा, "मैं तहे दिल से माफ़ी माँगता हूँ, उस समाज से जिनसे मैं यह नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफ़ी माँगता हूँ अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीक़े के लिए और उस अभद्र भाषा के लिए।"

 अनुराग ने भविष्य में ऐसा न करने की बात कही और लिखा, "अब आगे ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूँगा और अपने ग़ुस्से पर भी काम करूँगा। आशा है कि मुझे माफ़ कर देंगे।"

Tags:

Community Feedback