इस साल आईपीएल के साथ साथ इरफान पठान का नाम चर्चा में है। बीसीसीआई के द्वारा आईपीएल की कमेंट्री पैनल से उनको हटाने की ख़बर ने सब का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इसका कोई आधिकारिक कारण नहीं दिया है लेकिन कुछ सूत्रों की मानें तो इसका कारण कुछ खिलाड़ियों की उनसे अनबन माना जा रहा है। खिलाड़ी उनके कमेंट्स से खुश नहीं थे जिसके चलते उन्होंने बोर्ड से नाराज़गी जताई थी। ऐसे में सवाल ये उठता है वो कौन खिलाड़ी हैं जिससे उनकी अनबन हुई है।


इस बात पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने अलग अलग पक्ष रखे। इसमें सबसे ज़्यादा चर्चित इस साल हुई बॉर्डर-गावस्कर में दिया गया उनका बयान है जिसमें वह विराट कोहली और रोहित शर्मा की आलोचना करते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने कहा “ये देखिए बहुत ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं. खास करके विराट कोहली और रोहित शर्मा, इनसे ज़्यादा की उम्मीद थी. रोहित शर्मा ने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन वो एग्रेशन एक बॉल एग्रेशन दिखाया वहां पर. आउट हो गए विराट कोहली के डिसिप्लिन की बात खुद करते है, लेकिन वहां पर वो डिसिप्लिन नहीं दिखाया। बात करना एक तरफ, उसको मैदान में लेकर जाना दूसरी तरफ… वो दोनों का तालमेल देखने को मिला नहीं है।”


हालांकि यह सिर्फ अटकलें हैं और बीसीसीआई ने अभी तक इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। यह घटना पहले भी कई कमेंटेटर्स के साथ के साथ हुई है जैसे हर्षा भोगले, संजय मांजरेकर, इत्यादि लेकिन बाद में उनकी कमेंट्री पैनल में वापसी हो गयी थी। ऐसे में देखना होगा कि इरफान पठान की कमेंट्री पैनल में कब तक वापसी होती है।

Tags:

Community Feedback