ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर खनन माफिया का बोलबाला देखने को मिला है दनकौर थाना क्षेत्र में यमुना प्राधिकरण की जमीन पर खनन माफियों ने कब्जा कर लिया और रातों-रात यमुना प्राधिकरण की जमीन में गहरे गड्ढे कर दिए। खनन माफिया लगातार यमुना प्राधिकरण की बिना इजाजत के उनकी जमीन से जेसीबी चलाकर मिट्टी उठा रहे थे। अवैध खनन करने की सूचना मिलने पर यमुना प्राधिकरण की टीम उन्हें रोकने के लिए पहुंची तो इस दौरान खनन माफिया ने अधिकारियों पर भी हमला कर दिया और अपनी जेसीबी से अधिकारियों की कार को पलट दिया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक्शन लेते हुए मौके पर पुलिस को भेजा और पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

दनकौर थाना प्रभारी ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले प्राधिकरण के क्षेत्र सेक्टर 17 में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से जेसीबी मशीन के डंपर से मिट्टी का खनन किया जा रहा था जिसको प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा मौके पर रोका गया तो अभियुक्तों ने प्राधिकरण के लोगों के साथ गाली-गलौज करने का मामला प्रकाश में आया। इस संबंध में प्राधिकरण की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रविंदर और निक्की नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से एक जेसीबी मशीन व एक डंपर को कब्जे में लिया है। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

पुलिस का कहना है कि इनके गिरोह में जितने लोग शामिल है सब पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी अवैध खनन करने वाले लोगों पर पुलिस की विशेष नजर है अवैध खनन नहीं करने दिया जाएगा ।

Tags:

Community Feedback