मेरठ - नई टेक्नोलॉजी मशीन एसीएम पैड से लग्जरी गाड़ियों को चोरी कर अलग अलग राज्यों में ऑन डिमांड डिलीवरी करने वाले चार शातिर वाहन चोरों को नौचंदी थाना पुलिस और सिटी स्वाट टीम ने गिरफ्तार किया है, ये शातिर वाहन चोर एनसीआर क्षेत्र में पहले महंगी गाड़ियों की रेकी करते थे, फिर मौका देखकर पहले गाड़ी का शीशा तोड़ते थे, जिसके बाद गाड़ी के नीचे दिए गए सॉकेट में एसीएम पैड मशीन से गाड़ी की रिप्रोग्रामिंग कर लॉक खोलकर स्टार्ट करते थे और फिर आसानी से रफू चक्कर हो जाते थे...गिरोह के ही एक सदस्य का काम गाड़ी के नकली पेपर्स बनाने का होता था, जिन नकली पेपर्स से चोरी की गाड़ियों को राज्यों की सीमा पार कराते थे और फिर उन्हें कम दामों में बेच दिया करते थे, शातिर वाहन चोरों का नेटवर्क कोलकाता, पंजाब, झारखंड समेत कई राज्यों में फैला हुआ है।


शुक्रवार देर रात शम्भुदास गेट पर चेकिंग के दौरान चारों वाहन चोर विलाल उर्फ मंकी, इस्तियाक उर्फ सुक्का, तुषार उर्फ दीपू और दीपू की पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी, जिसके बाद चारों वाहन चोर पकड़े गए, जिनके पास से फॉर्च्यूनर, थार, इनोवा क्रिस्टा, ब्रेज़ा और बलेनो कार बरामद की है, इसके साथ ही तमंचा, कारतूस और गाड़ी का लॉक खोलने वाली मशीन एसीएम पैड भी बरामद किया है।


वही एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस पूरे मामले के प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया, हालांकि अभी पुलिस के हाथ इस पूरे खेल के मास्टर माइंड उजैर, फ़रमान, शिवनाथ, वसीम और राशिद तक नहीं पहुंचे हैं।


Tags:

Community Feedback