बिजनौर- यूपी के बिजनौर में पुलिस की हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसके बाद उसके गिरफ्तार कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।

चार दिन पहले जिले के किरतपुर क्षेत्र के गांव कुम्हैड़ा में बाइक सवार दो युवकों ने दुकानदार कपिल गुप्ता को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। भागते समय एक युवक का मोबाइल फोन मौके पर गिर गया था। कपिल गुप्ता की ओर से एक आरोपी बदमाश राजन पुत्र नरपाल निवासी शादीपुर जौना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उसके बाद से वह फरार था।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात नहटौर रोड पर फ्लाईओवर के नीचे पुलिस और हिस्ट्रीशीटर राजन और उसके साथी आकाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें राजन के बाएं पैर में गोली लगी। मुठभेड़ में किरतपुर थाने का सिपाही सनीराज भी घायल हो गया। राजन के साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार राजन पर 14 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, एक पिस्टल, कारतूस और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। राजन हिस्ट्रीशीटर है। पूछताछ में राजन ने बताया उसका दोस्त अगम उक्त दुकानदार की दुकान पर काम करता है। अगम को दुकानदार ने डांट दिया था, जिसका बदला लेने के लिए उसने यह कदम उठाया।

Tags:

Community Feedback