गाजियाबाद- यूपी के गाजियाबाद में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। महिला ड्राइवर ने एक स्कूटी सवार डिलीवरी बॉय को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे डिलीवरी बॉय गाड़ी के नीचे जा घुंसा, वहीं स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।

जिसके बाद पास ही में मौजूद लोगों की मदद से डिलीवरी बॉय को कार के नीचे से बाहर निकाला गया। डिलीवरी बॉय के पैर में चोटे आई हैं। टक्कर लगने के बाद महिला ड्राइवर कार लेकर फरार हो गई।


गाजियाबाद की सड़कों पर चलना अब शायद मुश्किल हो गया है। ताजा मामला राजन नगर के राजनगर डिस्ट्रिक सेंटर एरिया का है। जहां गुरूवार देर शाम एक डिलीवरी बॉय दीपांशु बंसल अपनी नियमित सामना की डिलीवरी इलेक्ट्रोनिक स्कूटी से कर रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार कार जिसका नंबर UK-08-BE-9797 जिसे एक महिला चला रहीं थी। वह स्कूटी सवार दीपांशु को टक्कर मार देती है।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी के परखच्चे उड़ जाते है और स्कूटी सवार कार के नीचे फंस जाता है, आसपास के लोग वहां पीड़ित को बचाने के लिए भागते है और कार को धक्का लगा कर टेढ़ी कर नीचे फंसे दीपांशु को निकालते है।

अभी वहां मौजूद भीड़ कुछ समझ पाती तब तक महिला वहां से कार समेत भाग जाती है। पीड़ित के बड़े भाई मयूर बंसल ने कॉल कर 112 पर सूचना दी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं पीड़ित की तहरीर पर थाना कविनगर पुलिस द्वारा हिट एंड रन का मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया गया है।

Tags:

Community Feedback