गाजियाबाद- मोदीनगर की कृष्णापुरी कॉलोनी में एक ऐसी घटना हुई है जिसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए। 32 साल के मोहित त्यागी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले मोहित ने वाट्सएप पर अपने परिचितों को मैसेज भेजकर अपनी पत्नी की प्रताड़ना को आत्महत्या का कारण बताया।

कृष्णापुरी निवासी जयप्रकाश त्यागी का बेटा मोहित एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। साल 2020 में संभल जिले की एक युवती से शादी हो गई। उनके एक बेटा भी हुआ। मोहित के परिजनों का आरोप है कि उनकी पत्नी ने मोहित को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। छोटी-छोटी बातों पर गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार और झूठे मुकदमों की धमकी देती रहती थी। जिसकी वजह से मोहित तंज आ गया था।

6 महीने पहले मोहित की पत्नी जेवर लेकर अपने मायके चली गई थी। परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस घटना ने मोहित को अंदर तक तोड़ दिया। दो दिन पहले संभल पुलिस से मोहित के परिजनों को एक कॉल आई, जिसमें उन्हें थाने बुलाया गया। पता चला कि मोहित की पत्नी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। इस खबर ने मोहित को पूरी तरह तोड़ दिया।

वह इस बात से आहत था कि उसकी शिकायतों पर कभी सुनवाई नहीं हुई, लेकिन पत्नी की एक शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। हताश और निराश मोहित ने अपने परिचितों को वाट्सएप पर मैसेज भेजे, जिसमें उसने अपनी पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। मैसेज में उसने लिखा, "मैं अब और नहीं सह सकता। मेरी पत्नी की प्रताड़ना ने मुझे मार डाला।" इसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।

मोहित की मौत की खबर मिलते ही मोदीनगर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में वाट्सएप मैसेज और परिजनों के बयान के आधार पर पत्नी की भूमिका की पड़ताल की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या मोहित की शिकायतों पर पहले कार्रवाई न होने की वजह से मामला इतना बिगड़ गया। साथ ही संभल पुलिस की ओर से दर्ज शिकायत की भी जांच की जा रही है।

Tags:

Community Feedback