स्पोर्ट्स डेस्क- एक बेहद मज़बूत और सक्षम टॉप ऑर्डर व पुख्ता गेंदबाज़ी के दम पर गुजरात टाईटंस ने अभी तक इस सीज़न अपना दबदबा क़ायम रखा है। 8 मुक़ाबलों में 6 जीत लेकर वह शीर्ष स्थान पर क़ाबिज़ हैं और प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे है। कोलकाता नाइट राइडर्स की ये 8 मुक़ाबलों में 5वीं हार है और उनकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है।


मंगलवार हो हुए मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान शुभमन गिल के शानदार 90 और साई सुदर्शन के 52 रनों के चलते एक मुश्किल विकेट पर 198 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। कोलकाता के गेंदबाज़ विकेट चटकाने में नाकाम और महंगे भी रहे। उनकी ओर से सिर्फ वैभव अरोड़ा, आंद्रे रसल और हर्षित राणा ने 1-1 विकेट लिया। उनकी स्पिन जोड़ी जिसमें सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती जैसे बड़े नाम शामिल हैं जो कि पूरे सीज़न नाकाम रही है इस मुक़ाबले में भी विकेट नहीं ले पाई।


चेज़ करने उतरी कोलकाता ने क्विंटन डी कॉक की जगह ओपनिंग पर आए रहमनुल्लाह गुरबाज़ पहले ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए। सुनील नारायण और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला लेकिन रन रेट की वजह से बढ़ते दबाव के चलते वह भी आउट हो गए। गुजरात की ओर से राशिद खान ने स्पिन का जाल बुनते हुए 2 विकेट लिए। इस साल अभी तक सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, साई किशोर, ईशांत शर्मा और वॉशिंगटन सुन्दर ने 1-1 विकेट लिया। कोलकाता के लिए रिंकु सिंह, आंद्र रसल, इत्यादि सभी नाकाम रहे। अंगकृष रघुवंशी ने 27 रनों का पारी खेलकर लक्ष्य तक पहुंचाया लेकिन वह भी जीत नहीं दिला सके।  

Tags:

Community Feedback