न्यूज डेस्क- वक्फ संशोधन विधेयक 2024 लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद अब मुसलमान सड़क पर उतर आए हैं। देश के अलग-अलग इलाको में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। और इस संशोधन को खत्म करने की मांग उठ रही है।
वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुसलमानों ने देश भर में आंदोलन करने की खबरें सामने आ रही है। कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई समेत देश के अलग-अलग जगह पर मुस्लिम समुदाय से लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस बिल के पास होने पर इसे जम्हूरियत के लिए काला अध्याय और कलंक बताया है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि सत्ताधारी लोग ताकत के नशे में मदहोश होकर आगे बढ़ रहे हैं।
सरकार ने मु्स्लिम संगठनों और मुसलमानों की आवाज को नहीं सुना। इसके खिलाफ मुसलमान शांत नहीं बैठेगा और पूरे देश में प्रदर्शन किए जाएंगे। AIMPLB ने तो बुद्धवार को ऐलान भी कर दिया था कि वो वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ कोर्ट में जाऐंगे। उन्होंने यह भी कहा समुदाय के अधिकारों को खतरे में डालने वाले काले कानून के खिलाफ लड़ाई को सड़कों पर ले जाएगा।
बता दें कि संसद के दोनों सदनों (राज्यसभा, लोकसभा) में बहुमत का आंकड़ा पाने के बाद वक्फ संशोधन विधेयक पेश कर दिया गया। विधेयक के समर्थन में लोकसभा में 288 वोट डाले गए थे, जबकि विरोध में 238 वोट मिले थे। राज्यसभा में समर्थन में 128 सांसदों का समर्थन मिला, जबकि 95 विरोध में रहे। इसको लेकर संसद में विपक्ष ने विरोध कर काफी हंगामा भी बरपाया। AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विधेयक की कॉपी को फाड़ दिया था।
Community Feedback