मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र की संजय विहार कॉलोनी में बीती 21 अप्रैल को सिलेंडर फटने से फैन बॉक्स फैक्ट्री में लगी आग में झुलसे चार मजदूरों में से एक महिला मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला मजदूर की मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।


बता दे गौरतलब है कि बीती 21 अप्रैल को थाना भावनपुर की संजय विहार कॉलोनी में सुमित गुप्ता की फैन बॉक्स बनाने वाली फैक्ट्री में कंप्रेसर फटने से भीषण आग लग गई थी। जिसमें आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में काम रहे चार मजदूर कुलदीप, जुनैद, सीता और कश्मीरी गंभीर रूप से झुलस गए थे। जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। वहीं, मंगलवार सुबह महिला मजदूर संजय विहार कॉलोनी की रहने वाली कश्मीरी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कश्मीरी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, महिला मजदूर की मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।


Tags:

Community Feedback