मेरठ -लिसाड़ी गेट इलाका रात के वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। ईद पर गाड़ी को लेकर हुए विवाद में रात के वक्त युवक अमन पर तारापुरी इलाके में तीन बाइक पर सवार होकर आए नौ युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी गई। युवक अमन ने डेयरी में छिपकर जान बचाईए गोलियां चलने से इलाके में अफरा तफरी मच गई।


मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। अमन का आरोप है हमला करने वाले नौ लोग थे और तीन गोलियां चलाई गई मैने छिपकर जान बचाई। अमान ने बताया कि वो अपने साथी के साथ अपने बीमार ताऊ को देखने अस्पताल जा रहा था और इसी दौरान उसनिश बनाते हुए फायरिंग की गई। अमान ने फायरिंग करने के आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है।

Tags:

Community Feedback