IPL 2025: क्या विश्व विजेता कोहली उठाएंगे आरसीबी के साथ पहली ट्रॉफी ?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब भी अपने पहले ख़िताब की तलाश में है। पिछली बार लगातार सात मैच जीतकर अविश्वसनीय कमबैक...
मेरठ में 20 अप्रैल को मेडिकल थाना इलाके की ए ब्लॉक कॉलोनी में सीसीएसयू के छात्र आदित्य यादव के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए है। फायरिंग करके भागते बदमाशों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में तीन बार गोलियां चलाए जाने की आवाज भी कैद हुई है।
जबकि दो बाइक पर आए फायरिंग करने वाले बदमाश भी एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। हालांकि इस मामले ने मेडिकल थाना पुलिस ने मुकद्दमा कायम आरोपियों की तलाश में दबिश भी दी है, लेकिन खौफ की वीडियो वायरल होने के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल है। जिस तरीके से बदमाश आए और गोलियों बरसाकर कॉलोनी में गए यदि ये गोलियां कॉलोनी में घूमते लोगों को लग जाती तो ना जाने क्या होता।
Community Feedback