मेरठ -सौरभ हत्याकांड में मेरठ जेल में बंद साहिल और मुस्कान रामायण पढ़ेंगे। मेरठ लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल ने घर घर रामायण अभियान के तहत मेरठ जेल में बंद साहिल और मुस्कान को भी रामायण बांटी। इस दौरान साहिल और मुस्कान भावुक हो गए। सांसद अरुण गोविल ने कि बताया दोनों के चेहरे पर उदासी थी। उन्होंने जेल में बंदियों और अधिकारियों को करीब 1500 रामायण बांटी। उन्होंने बंदियों से कहा कि कसम खाइए आगे से ऐसी गलती नहीं करेंगे कि जेल आना पड़े। इसके बाद संसद अरुण गोविल योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने सड़कों पर उतर पड़े। सांसद अरुण गोविल ने सदर बाजार में किताब और पत्रक बांटे और योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा। सांसद का व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी सहित कई बीजेपी नेता भी मौजूद रहे।

Community Feedback