meerut- जुम्मे को लेकर डीएम और एसएसपी ने शहर की शांति और सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा, संबंधित अधिकारियों को दिये ज़रूरी दिशा-निर्देश
मेरठ - जुम्मे की नमाज़ और आगामी पर्वो को लेकर डीएम डॉ वीके सिंह और एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने...
मेरठ के किठौर थाना इलाके के फतेहपुर नारायण गांव में खेत पर काम कर रहे किसान पर पेड़ पर बैठे तेंदुए ने हमला बोल दिया। किसान ऋषिपाल के सिर पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। कुछ ही दूरी पर फावड़ा लेकर काम कर रहे किसान के बेटे ने पिता की जान बचाई। शोर मचाता हुआ बेटा जब तेंदुए की तरफ दौड़ा तो तेंदुआ खेत में भाग निकला।किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके सिर में छह टांके आए हैं।
उधर इस मामले में डीएफओ राजेश कुमार ने वन विभाग की टीम को फतेहपुर नारायण गांव में भेजा है। टीम इस बात की जांच कर रही है कि क्या ये हमला तेंदुए ने ही किया है या कोई और जंगली जानवर है। फिलहाल इस घटना के बाद ग्रामीण जरूर डरे हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि तेंदुए की दस्तक ने किसानों और ग्रामीणों की नींद उड़ा डाली है।
Community Feedback