मेरठ -चैन स्नेचिंग की घटना पर कमी आई हो, या ना आई हो, लेकिन चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने पकड़ा है...ये काम नौचंदी थाना पुलिस और सिटी स्वाट टीम ने किया है...मुठभेड़ के बाद पुलिस और टीम ने परवेज़ आलम नाम के बड़े चैन स्नेचर को गिरफ्तार किया है, जो गोली लगने से घायल भी हुआ है।


एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस शातिर अपराधी परवेज़ आलम के बारे में पूरी जानकारी दी...उन्होंने बताया कि परवेज़ मेरठ एनसीआर में अबतक 200 से ज़्यादा चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे चुका है और 113 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि कई बार जेल भी जा चुका है, लेकिन बावजूद इसके चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देना नहीं छोड़ा और मोटे मुनाफे के लालच में चैन स्नेचिंग और लूट की घटना वारदात को लगातार अंजाम देता गया...पकड़े गये परवेज़ आलम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो मेरठ के भूड़बराल के सर्राफा अंकुर सैनी को चोरी की चैन बेच देता था, अंकुर कम दाम में चैन खरीदकर उसे सर्राफा बाज़ार में अपनी सेटिंग की 6 दुकानों पर गलवा दिया करता था और उसमें से मिलने वाला मुनाफा अपने पास रखता था,परवेज़ चैन लूटने की घटना को अंजाम देने के बाद अपना मोबाइल, घर और वाहन भी बदल लिया करता था...पुलिस ने सर्राफा व्यापारी अंकुर सैनी को भी गिरफ्तार कर लिया है।


Tags:

Community Feedback