NTA ने जारी किए CUET PG 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड.. ऐसे करें डाउनलोड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 25 मार्च को होने वाली CUET PG 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर...
मेरठ -खनन अधिकारी नरेंद्र कुमार ने मिट्टी का अवैध रूप से खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए भावनपुर और सरधना में बड़ी कारवाई करते हुए मिट्टी का अवैध खनन कर रहे चार ट्रैक्टर और दो लोडर पकड़कर पुलिस को सौंप दिए। जिसके बाद थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए पकड़े गए ट्रैक्टर और लोडर सीज कर दिए। खनन अधिकारी नरेंद्र कुमार को सूचना मिली थी जिसके बाद नरेंद्र कुमार अपने बाबू राजेश शर्मा और स्टाफ के साथ सबसे पहले भावनपुर थाना क्षेत्र के जेई गांव पहुंचे और मिट्टी का अवैध रूप से खनन कर रहे दो ट्रैक्टर और एक लोडर को पकड़कर थाना पुलिस को सौंप दिया।
जिसके बाद खनन अधिकारी अपनी टीम के साथ सरधना के जफराबाद दुर्वेशपुर गांव पहुंचे जहां पर मिट्टी का अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर और एक लोडर पकड़ लिया और उन्हें भी सरधना थाना पुलिस को सौंप दिया। खनन अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि मिट्टी का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
Community Feedback